Friday, 23 September 2016
✨🌟☄ जीलो वो जिन्दगी, जो गर्व से तुम्हे याद रहे ✨🌟☄ - " जश्न-ए-जिन्दगी चलती रहे "
जीलो वो जिन्दगी, जो गर्व से तुम्हे याद रहे ।
आस्मा – सा ऊॅंचा हो सर तेरा, फकर् से तु हर बात कहे,
जीलो वो जिन्दगी, जो गर्व से तुम्हे याद रहे ।
जीलो वो उन लम्हों को, जो हर पल के लिए तेरे साथ हो,
कैद कर लो उन यादों को, जिनसे जुड़े तेरे जज़बात हो,
सीखे ये दुनिया तुझसे, तझमे वो हर ऐसी बात हो,
जीलो वो उन लम्हों को, जो हर पल के लिए तेरे साथ हो,
किसे पता, कब थम जाएगी ये घड़ीयां जिन्दगी की,
छिनलो ये वक्त और ईसकी हर एक बिसात को,
मना लो उन मायुसीभरी क्षणों को भी,
जो सुलग रही थी जाने कबसे, देख के तेरे जीने के अंदाज को,
जीलो वो जिन्दगी, जो हर लबो को सदा याद हो ।
ये जो तुक्बदिंयो का सिलसिल्ला जारी है, तेरी कलम से,
एक दिन सबके दिलों पे भी छा जाएगा,
क्या फर्क पडता है बन्जर-ए-गुलिस्तां को, ग़र आस्मा भी कहर बरसाएगा,
जो भीगा न सके जर्रा जर्रा, ऐसी भी क्या बरसात हो,
आज जमके भीग लो इस हसीं भुहार में, जाने फिर इन घटाओ से कब दुबारा मुलाकात हो,
जीना ये जिन्दगी इस कदर, मानो सावन की आखरी बहार हो,
कैद कर लो इन लम्हों को, जो हर पल के लिए तेरे साथ हो,
जीलो वो जिन्दगी, जो गर्व से तुम्हे याद रहे ।
आस्मा – सा ऊॅंचा हो सर तेरा, फकर् से तु हर बात कहे,
जीलो वो जिन्दगी, जो गर्व से तुम्हे याद रहे ।
from Exclusive Collection of
UrHarry
Location:
Thiruvananthapuram, Kerala 695001, India
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment